englishkitab
An easy Way to learn English
Englishkitab >> Learning Course >> brief-course >> BC-Lesson-30
Sitemap
Index of englishkitab.com



अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-30

Has to | Have to | Is to | Are to | Will/Shall have to

Has to / Have to - मजबूरी वाले वाक्य

एक कार्य एक व्यक्ति (कर्ता) के द्वारा होना है। वहां दो परिस्थितियां हो सकती है : पहली - कर्ता वह कार्य मन से करना चाहता है; और दूसरी - कर्ता वह कार्य मन से नही करना चाहता है। दूसरी परिस्थिति में कर्ता वह कार्य किसी मजबूरी में करता है। मजबूरी किसी भी प्रकार की हो सकती है। जब किसी कार्य को करने में किसी भी प्रकार की मजबूरी हो, तो इनको हम मजबूरी वाले वाक्यो से व्यक्त करते हैं। मजबूरी व्यक्त करने के लिये 'To' को 'has / have / had / will have / shall have' के बाद लगाते है।

Has to / Have to ..... Present Tense Had to ..... Past Tense Will / Shall have to ..... Future Tense

मजबूरी वाले वाक्य इस प्रकार बनाते है:

Subject + Has to / Have to / Had to / Will have to / Shall have to + Verb (1st form) + Object (.)

उदाहरण
मुझे अपने कपड़े खुद धोने पड़ते हैं। I have to wash my clothes myself.
मुझे सर्दियों में भी सुबह 5 बजे ऑफिस जाना पड़ता था। I had to go to office at 5 am even in winter.
आपको अपनी माँ को समझाना पड़ेगा। You will have to convince your mother.
मुझे अपने बेटे को रोजाना स्कूल छोड़ने जाना पड़ता है। I have to leave my son daily at his school.
उसे कल अपना टिकट रद्द करना पड़ा। She had to cancel her ticket yesterday.
आपको मेरे विभाग में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी You will have to work hard in my department.
क्या पुलिस को हमारे प्रबंधन के दबाव में उसे गिरफ्तार नहीं करना पड़ेगा? Will the police not have to arrest him under pressure from our management?
उन्हें अदालत के आदेशों का पालन करना पड़ा था। The had to follow the orders of the court.

Current Page : अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-30-P1 >> Next Page

1 2


संक्षिप्त कोर्स लेसन के लिंक ...Click to View/Hide

 

All Rights are reserved.