englishkitab
An easy Way to learn English
Sitemap
Index of englishkitab.com



अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-6

वर्तमान काल - Present Tense

Present Perfect Tense

हिन्दी में टेन्स की पहचान : वाक्य के अन्त में 'आया है', 'गया है', 'गई हैं', 'लिया है', 'चुका है', 'चुकी है', 'चुके हैं' आदि का प्रयोग होता है। एक्शन जो अभी हाल ही में घटा हो या पुरा हुआ हो, प्रेज़न्ट पर्फेक्ट टेन्स के अन्तर्गत आता है।
सकारात्मक वाक्य में Has/Have' का प्रयोग वर्ब की तीसरी फॉर्म के साथ होता है।

Note:

ऐसे वाक्यों में समय का प्रयोग नही आना चाहिए। अगर समय का प्रयोग हुआ है तो ऐसे वाक्यों को हम Past Indefinite कहते हैं।

मैंने खाना खा लिया है। - Present Perfect Tense
मैंने तीन बजे खाना खा लिया है। - Past Indefinite Tense

Rule : Subject + Has/Have + Verb (3rd Form) + Object (.)

Note:

Has केवल Third Person singular के साथ लगाते है। Have बाकी सब के साथ लगाते हैं।

उदाहरण
मैंने यह काम कर लिया है। I have done this work.
वेदिका यूएसए से आ गई है हैं। Vedika has come from USA.
आपने परीक्षा पास कर ली है। You have passed the exam.
उन्होंने मेरे बगीचे में पाँच पौधे लगाए हैं। They have planted five plants in my garden.

Present Perfect Tense

- Negative

हिन्दी में टेन्स की पहचान : वाक्य के अन्त में 'आया है', 'गया है', 'गई हैं', 'लिया है', 'चुका है', 'चुकी है', 'चुके हैं' आदि का प्रयोग होता है। एक्शन जो अभी हाल ही में घटा हो या पुरा हुआ हो, प्रेज़न्ट पर्फेक्ट टेन्स के अन्तर्गत आता है।
नकारात्मक वाक्य में 'Not' को हेल्पिंग वर्ब -Has/Have के बाद और वर्ब की तीसरी फॉर्म से पहले लगाते हैं।

Rule : Subject + Has/Have + Not + Verb (3rd Form) + Object (.)

उदाहरण
मैंने अपना होमवर्क नहीं किया है। I have not done my homework.
उसने मेल का जवाब नहीं दिया है। He has not responded to the mail.
लड़कियों ने टोपी नहीं पहनी है। The girls have not worn hats.
यह बच्चा रोया नहीं है। This child has not cried.

Current Page : अंग्रेज़ी सीखने का शॉर्ट कोर्स - लेसन-6 >> Next Lesson

संक्षिप्त कोर्स लेसन के लिंक ...Click to View/Hide

 

All Rights are reserved.